उपस्थित सभी नेताओं ने एक सुर में कहा कि 2027 में होगी सपा की सरकार
बदलता स्वरूप गोण्डा। आज जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक देश के पूर्व रक्षा मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री नेता जी मुलायम सिंह यादव की जयंती जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन की अध्यक्षता में पुष्प माला अर्पण कर मनाई गई एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए एकजुटता का मूलमंत्र देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी देश की सबसे बड़ी और मजबूत पार्टी बनकर उभर रही है विरोधियों के छक्के छूट रहे है और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, मंहगाई, घूसखोरी, गुंडागर्दी चरम सीमा पर है, बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, कोई सुनवाई नहीं है, हर तरफ तानाशाही चल रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि 2027 में समाजवादी की सरकार आने पर इन सभी कमियों को पूरा किया जाएगा और किसान का अपना हक मिलेगा और सबको सम्मान मिलेगा। कार्यक्रम में आए हुए सभी साथियों का धन्यवाद किया और नेता जी को नमन किया। कार्यक्रम में पूर्व एम.एल.सी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष महफूज खा ने नेता जी को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया और कहा कि नेता जी की जब जब सरकार थी तब तब दवाई, शिक्षा, कपड़ा और खाना सस्ता था नेता जी का सपना था कि हर गरीब जनता का मुफ्त में इलाज हो सके और दवा और खाद सस्ती मिल सके, नेता जी ने चुंगी माफ करवाई थी। इसी क्रम में पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी को मजबूत करना है तो हम सब को एकजुट होकर रहना है ताकि आने वाले 2027 के चुनाव में हम अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनायें और कहा कि जिस तरह से प्रदेश में भाजपा की सरकार में गुंडागर्दी चरम सीमा पर है घूस खोरी महंगाई आसमान छूने को है, चल रहे उपचुनाव के बारे में कहा कि जिस तरह पुलिस की गुंडई चल रही है वोटरों को डराया धमकाया जा रहा है समाजवादी डराने धमकाने वालों से नहीं डरते, हम समाजवादी हैं, धमकियों से नहीं डरने वाले। उन्होंने गोंडा जनपद में 19 तारीख को हुए जनांदोलन की सराहना की और कहा ऐसे ही हम सबको मजबूती दिखानी है ताकि शासन प्रशासन को एहसास हो कि समाजवादी की सेना बहुत मजबूत है
पूर्व प्रत्याशी गौरा संजय विद्यार्थी ने नेता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया और कहा कि हम सब को एक जुट होकर चुनाव लड़ना है और 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है। सदर प्रत्याशी रहे सूरज सिंह ने कहा कि हम सभी समाजवादी लोगों का संगठन बहुत मजबूत है आने वाले 2027 में मजबूती से साथ चुनाव लड़ा जाएगा और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई जाएगी, हम सभी लोग एक है और हमारा संगठन मजबूत है और कहा कि आने वाले समय में इससे बड़ा जनांदोलन किया जाएगा और जब जब आवश्यकता पड़ी तो आपका सूरज सिंह हमेशा अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा रहेगा विगत 19 दिसंबर हो हुए जनांदोलन में आए हुए सभी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता गण, पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागणों को धन्यवाद दिया और नेता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया, मेहनौन विधानसभा के राहुल शुक्ला ने नेता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि नेता जी हम सबके मार्गदर्शक थे हम लोगों को उन्हीं के मार्गदर्शन में चलना है और आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष राम सबूरे मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में जनपद के कोने कोने से समाजवादी साथी मौजूद रहे। जिसमें सरफराज हुसैन सोनू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डॉ. अंजू वर्मा राष्ट्रीय सचिव महिला सभा, हाजी मो. जकी, राजेश यादव जिला महासचिव, मनकापुर विधानसभा अजय गौतम, सौम्या पांडेय राष्ट्रीय सचिव महिलासभा, फहीम अहमद पप्पू, हृदय राम यादव, बलराम यादव, शिव सम्पत सिंह, जावेद अख्तर मंटू जिला सचिव/प्रवक्ता, पवन सिंह राष्ट्रीय सचिव, विजय पासवान, शिव अखिलेश विश्वकर्मा, जयचंद सिंह, इस्लाम चौधरी, जे.पी. श्रीवास्तव, शाहन अख्तर, देवेंद्र सिंह, मतीन सिद्दीकी, पंकज गोस्वामी, दीपू यादव, अफजल खां, डॉ.यार मोहम्मद, दिनेश यादव, जयसेन सिंह मनकापुर, राजेश दीक्षित, रामजीत निषाद, अरुण सोनी बब्बू, परवेज सलमानी, संजय साहू, अभिषेक तिवारी, मेराज अहमद, शर्मिला सिंह, नबील आलम, आजम खान, नरेंद्र यादव, शेर बहादुर, राशिद घोसी एवं सैकड़ो समाजवादी साथी मौजूद रहे।