विश्वनाथ शुक्ला
अयोध्या । मामला जनपद के कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के गाँव तिहुरा मांझा से जुड़ा है ग्रामीणों के अनुसार यहाँ अभिनंदन लोढ़ा नामक एक रियल एस्टेट कंपनी ने जमीन ख़रीदी है कंपनी ने जितनी जमीन पर रजिस्ट्री / बैनामा लिया है उससेे ज्यादा जमीन पर कब्जा कर रही है जिसमें गंभीर आरोप ग्रामीणों ने लगाए है स्थानीय थाने सहित पुलिस अधिकारीयों की भी मिली भगत है ऐसा पीड़ितों का आरोप है 12 सितम्बर 2024 से जुड़ी है आरोप है कि कंपनी के लोग दर्जनों लोगों के पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे तब दोनों पक्षों मे झड़प हो गई जिसमें चोटें दोनों पक्षों को आई थी लेकिन पुलिस ने कुछ घण्टो बाद ही कंपनी के एक कर्मचारी की शिकायत मे ग्रामीणों पर एफआईआर की लेकिन ग्रामीणों की शिकायत दर्ज नही की गई ना ही उन्हें मेडिकल के लिए भेजा गया, पुलिस ने जिन युवको पर एफआईआर की उसमें शामिल छात्र रविश माझी पर एफआईआर है वह उस समय सरायरासी की एक लाइब्रेरी मे पढाई कर रहा था और इसकी तस्दीक लाइब्रेरी संचालकों ने लिखित रूप मे किया है मामला संगीन है और इसके अलावा एक लापता युवक को गिरफ्तार करने का दबाव बनाने के लिए उसके टैक्टर को बिना लिखा पढ़ी से कई दिनों से चौकी मे खड़ा कर युवक को थाने बुलाने को कहा है , पुलिसकर्मीयों पर आरोप है कि उन्होंने धमकी दी है कि ग्रामीण अगर अपनी जमीन और मकान कंपनी के पक्ष मे नही करेगें तो गिरफ्तार युवकों पर भारी मुकदमा दर्ज कर उन्हे बर्बाद कर दिया जायेगा , पीड़ितों ने जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक ईमानदारी से जांच और अपनी जमीने बचाने की गुहार लगाई है।