​​​​​​​एआरटीओ कार्यालय के पीटीओ ने दिव्यांग ड्राइवर को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

इसरार अहमद

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद मे दिव्यांग ट्रक ड्राइवर को एआरटीओ कार्यालय के पीटीओ द्वारा थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। आरोप है कि ट्रक के सभी कागजात पूरी तरह से सही होने के बावजूद पीटीओ ने ड्राइवर के साथ बदसलूकी की और उसे थप्पड़ मारा। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
यह मामला गिलौला थाना क्षेत्र के तिलकपुर मोड़ के पास का बताया जा रहा है। जहाँ पर एआरटीओ कर्यालय के पीटीओ महेश कुमार द्वारा चेकिंग के लिए एक ट्रक क़ो रोका गया था। ट्रक चालक का आरोप है कि इस दौरान वाहन के सारे कागजात सही होने के बावजूद अवैध वसूली की नियत से गुस्साए पीटीओ ने उसकी दिव्यांगता का मजाक उड़ाते हुए उसे थप्पड़ भी मारा। जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस प्रकार की घटना ने एआरटीओ कार्यालय के पीटीओ की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है। यह घटना उस समय हुई जब नवंबर माह में यातायात माह मनाया जा रहा है। जिसके पालन के लिए एआरटीओ कार्यालय तथा यातायात पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस घटना ने जिले के अधिकारियों के लिए एक गंभीर चुनौती पेश की है, क्योंकि यह मामला अनुशासन और कर्तव्यों के निर्वहन पर सवाल उठाते हैं।