अज्ञात अनियंत्रित बाइक की ठोकर से बाइक सवार दो घायल

रवि शर्मा

बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। बाजार से लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को अज्ञात अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे सामने जा रही मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको स्थानीय लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भगवानपुर भैसाही के मजरा मैकू पुरवा गांव निवासी शहबान (19) पुत्र चौधरी के साथ परिवार के ही रिजवान (24) पुत्र छेदन जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर जमुनहा बाजार में घरेलू सामान की खरीददारी करने गए थे। जहां से वापस अपने घर को लौट रहे थे कि तभी इसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनगई गांव के पास स्थित कर्बला के पास पहुंचने पर पीछे से अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार दो लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको स्थानीय लोगों ने पास के ही निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया।