पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर समाजवादी पार्टी ने किया आयोजन

नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। जनपद के हरदत्त नगर गिंरट स्थित कैंप कार्यालय में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष राजेश यादव की अध्यक्षता में पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजेश यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हमेशा दलितों, पिछड़ों, शोषितों और अल्पसंख्यकों के हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ी। उन्होंने समाज में अंतिम पंक्ति के लोगों को सम्मान दिलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव हमारे विचारों और ख्यालों में हमेशा जीवित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान समस्त कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर मुलायम सिंह यादव के सपनों को साकार करेंगे। इस अवसर पर वक्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के योगदानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का प्रण लिया। इस आयोजन में लोहिया वाहिनी के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए, जिनमें धनीराम यादव, विपिन यादव, राम सुमेर यादव, राम नरेश यादव, ताहिर अली, अनिल यादव, मोहम्मद शरीफ और गोपाल यादव प्रमुख थे। सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बनाया।