रवि शर्मा
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। दो आमने-सामने मोटरसाइकिल की भिड़न्त हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको स्थानीय लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कथरामाफी के मजरा सईयापुर निवासी केशव राम मौर्य (28) पुत्र सुरजन जो अपनी मोटरसाइकिल से मूली बेचने के लिए पड़ोसी जनपद बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र में लगे होलिया मेला जा रहा थे। वहीं इसी थाने के जमुनहा पुलिस चौकी क्षेत्र जमुनहा भवनियापुर के मजरा द्वारिका गांव निवासी सर्वेश कुमार (19) पुत्र केशव राम जो पड़ोसी देश नेपाल के बांके जिला भगवानपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में अपनी दीदी के यहाँ से होकर वापस लौट रहे थे। कि तभी दोनो मोटरसाइकिल सवार दरवेश गांव पहुंचते ही अनियंत्रित होकर आमने सामने भिड़ गए। जिसमें दोनों चालक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसको स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर मे भर्ती करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सर्वेश कुमार को मेडिकल कालेज बहराइच व केशवराम को जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया जहां हालत गंभीर बनी हुई है।