अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। सपा नेता मुलायम सिंह यादव की जयंती के उपलक्ष्य में सर्व फार ह्यूमैनिटी व अम्बेडकर वाहिनी समाजवादी पार्टी के सयुक्त तत्वधान में रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया, रक्तदान शिविर में 06 रक्तदाताओं ने स्वेच्छिक रक्तदान कर नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीं 05 रक्तदाताओं में रजिस्ट्रेशन करवाया रक्तदान करने वालो में अनिरुद्ध मौर्य, समाजवादी पार्टी अम्बेडकर वाहनी से फूल सिंह मौर्य, डॉक्टर अमित कुमार, जीशान, नरेंद्र सिंह, दीप राज गुप्ता ने रक्तदान किया। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह यादव, जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह जालिम पूर्व कोऑपरेटिव अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य जहानाबाद अध्यक्ष सैयद आबिद हसन पूर्व डीआईजी राम तीरथ परमहंस सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह व रक्तकेन्द्र से विभागाध्यक्ष वरद वर्धन बिसेन, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अभिषेक सिंह, टेक्निकल सुपरवाइजर अशोक शुक्ला, लैब टेक्नीशियन ब्रज किशोर, स्वाति भदौरिया, परामर्श दाता दीपाली वर्मा, अजय यादव, राजू कैथवास, सुभाष मौर्य उपस्थित रहे।
