बदलता स्वरूप गोण्डा। 1857 के क्रांतिकारी अमर सेनानी वीरांगना ऊदा देवी पासी की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कार्यालय गोंडा में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने बताया कि वीरांगना ऊदा देवी बेगम हजरत महल की सुरक्षा में तैनात सैनिक थी अपने पति और वाजिद अली शाह की फौज के सिपाही मक्का पासी के शहीद होने के समाचार से उनके मन में अंग्रेजी हुकूमत से नफरत हुई और अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए सिकंदराबाद लखनऊ में 36 ब्रिटिश के सिपाहियों को अपने गोली का निशाना बनाया और वीरगति को प्राप्त हुईं। हम कांग्रेस जन आज उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांसुमन अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि देते हैं। विचार गोष्ठी में प्रवक्ता शिवकुमार दूबे, अल्पसंख्यक अध्यक्ष सगीर खान, अविनाश मिश्रा, अरविंद शुक्ला, सभासद शाहिद अली कुरेशी, ने वीरांगना के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत चर्चा कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष वसीम सिद्दीकी, पीसीसी राम श्रृंगार भारती, शादाब अहमद खान, मो जर्निल हयात,वाजिद अली, टी एन फारुकी, अवसार अहमद, अब्दुल्ला खान, मदन दूबे , जानकी देवी सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal