श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन

अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। शहर के अशोक नगर धान मिल में श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर आज कार्यक्रम के आयोजक अनामिका शुक्ला पत्नी अमित शुक्ला एडवोकेट ने विधिवत हवन पूजन पश्चात कन्या पूजन व कन्या भोज एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया आयोजक द्वारा विद्यवत हवन पूजन परिवार के साथ करके पंडाल में आई हुई सभी कन्याओं का पैर धूल करके उनकी पूजा और प्रसाद वितरण किया गया इसके बाद श्रीमद् भागवत कथा में आए हुए सभी भक्तों को भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया यह भंडारा देर रात तक निरंतर चलता रहा भंडारे में श्रद्धालु पहुंच करके भंडारे का प्रसाद पूरी सब्जी हलवा खा करके धन्य हो गए इस मौके पर अमन शुक्ला सत्यम शुक्ला विकास मिश्रा राहुल मिश्रा दीपक मिश्रा हजारों की संख्या में श्रद्धालु व भक्त उपस्थित रहे।