सेंट जेवियर्स में लगा यातायात जागरूकता कार्यक्रम

बदलता स्वरूप गोण्डा। स्थानीय सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, पंत नगर द्वारा स्कूल में विद्यार्थियों को सड़क पर चलने के सामान्य नियमों के प्रति जागरूक किया गया और नियमों के उल्लंघन पर मिलने वाली सजा की जानकारी हेतु एक यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकण्ड्री स्कूल पंत नगर गोण्डा में एक यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल ने किया, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जयसवाल ने बच्चों को बताया कि सड़क पर सुरक्षित चले और यातायात के नियमों का पालन करे, हेलमेट लगाये, सीट बेल्ट लगाये, इयरफोन लगाकर गाड़ी न चलाये, ओवर स्पीड स्टंट न करने की बात कही, कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी सौरभ कुमार वर्मा ने बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील की। कार्यक्रम में नगर कोतवाल मनोज पाठक भी मौजूद रहे। इसी क्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या पायल दूबे ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा कि यातायात जागरूकता कार्यक्रम हमारे बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने के साथ-साथ जिम्मेदार यातयात नागरिक बननें में मदद करेगा, श्रीमती दूबे ने यह भी बताया कि बच्चे अपने माता-पिता, भाई, बहन, मित्रों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करे, प्रधानाचार्या ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया, कार्यक्रम में अधिकारी कर्मचारी सहित यातायात विभाग के इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे।