इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में इन दिनों बंदरों का आतंक है जगह-जगह बंदरों के झुंड लोगों पर हमला बोल रहे हैं यहां तक की यह बन्दर लोगों की जान भी ले रहे हैं इसी सिलसिले में आज श्रावस्ती में एक बंदरों के झुंड ने घर की छत पर काम कर रही महिला को छत से धकेल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई महिला की मौत के बाद घर में जहां कोहराम मचा है वही लोग बंदरों को पकड़वाने की गुहार भी लगा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार श्रावस्ती जनपद के थाना कोतवाली भिनगा के नौबस्ता गांव मे बंदरों का खौफ लोगो मे इस कदर है ज़ब भी उन्हें घर से बाहर निकलना होता है तो उनके हाथो मे लाठी डंडे जरूर होना चाहिए, यह बंदर झुण्ड के साथ चलकर किसी को भी अकेला पाकर उसपर हमला कर देते है। इसी गाँव मे बंदरो के झुंड ने छत पर काम कर रही महिला को छत से धकेल दिया जिससे बुजुर्ग महिला ननकना की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया. ग्रामीणो का कहना है कि गांव में बड़ी संख्या में बंदरों का आतंक है बंदरों के आतंक से आम लोग ही नहीं किसान भी पूरी तरीके से परेशान है क्योंकि उनकी लगी हुई फसलों को यह बंदर के झुंड पूरी तरीके से बर्बाद करते रहते हैं एक तरफ जहां छुट्टा जानवरों का आतंक है तो दूसरी तरफ इन बंदरों के आतंक ने किसानों की फसलों को पूरी तरीके से बर्बाद कर रखा है। और अब तो यह सामूहिक रूप से लोगो पर जानलेवा हमला भी कर रहे है। प्रसाशन से इन बंदरो के आतंक से निजात की मांग की है।