नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप भिनगा, श्रावस्ती। जनपद में भिनगा नगर के दहाना स्थित एम ए कैरियर एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ बाल मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद भिनगा के अध्यक्ष इरफान अहमद राईनी और विशिष्ट अतिथि दीपक कुमार वासुदेव, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज सिंह, खेल सचिव राजीव टंडन, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज की। इस अवसर पर एकेडमी के प्रबंधक डॉ. फुरकान अहमद, प्रिंसिपल फराह दीपा, वाइस प्रिंसिपल श्याम दीक्षित, और अन्य शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं बच्चों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए, जिनमें पानी पुरी, वडा पाव, मोमोज, स्प्रिंग रोल, वेज बिरयानी, चाऊमीन, मैगी, बर्गर, और सैंडविच जैसे व्यंजन शामिल थे। इसके अतिरिक्त, झूले और रोमांचक गेम्स ने बच्चों और आगंतुकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में शिक्षकों का भी विशेष योगदान रहा, जिनमें सिदरा खातून, गीतांजलि, एस.डी यादव, फौजिया, कनकलता मिश्रा, अलफिसा, मिनहाज, और निसार जैसे नाम प्रमुख हैं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal