बदलता स्वरूप खगड़िया। देश के चर्चित पासवान परिवार की एक अलग पहचान है राजनीति के क्षेत्र में स्वo राम विलास पासवान की वज़ह से। खगड़िया जिले के सुदूर गांव “शहरबन्नी” में कबीर पंथी मुंशी दास के घर जन्मे राम विलास पासवान ने जग छोड़ा पर पासवान परिवार की एक फ़ौज धरती पर छोड़ गए गरीब, दलित, शोषित और वंचितों की आवाज़ बन कर सेवा करने के लिए। अबतक राजनीति में अपनी सेवा देने वालों में प्रमुख हैं पशुपति पारस, स्वo रामचन्द्र पासवान, चिराग पासवान, प्रिंस पासवान आदि। अब नए दौर में नवोदित युवा नेता के रुप में उभर रहे हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के पुत्र यशराज पासवान उर्फ़ मुस्कान। विरासत में अपने बड़े पापा स्वo राम विलास पासवान से मिले संस्कार को आमजनों तक बिखेरने हेतु राजनीति में कदम रखने वाले यशराज पासवान उर्फ़ मुस्कान ने अलौली में आहुत रालोजपा की बैठक में उपस्थित जनसमूहों का दिल जीत लिया और खूब तालियां बटोरी। लोगों में चर्चा का विषय बना रहा कि आने वाले समय में उभरता हुआ नवोदित युवा नेता यशराज पासवान उर्फ़ मुस्कान देश हित में कुछ कर दिखायेगा और पासवान परिवार का नाम रौशन करते हुए एक देश भक्त बनकर लोगों की सेवा करेगा। आगामी 28 नवंबर को शहरबन्नी गांव में स्वo राम विलास पासवान एवं स्वo रामचन्द्र पासवान के आदमकद मूर्ति के अनावरण समारोह में यशराज पासवान उर्फ़ मुस्कान की राजनीति में धमाकेदार इंट्री होगी। यशराज पासवान उर्फ़ मुस्कान ने मीडिया के माध्यम से आगामी 28 नवंबर को समारोह में शामिल होने के लिए लोगों को स्नेहपूर्ण आमंत्रित किया।
