एस.सी.पी.एम महाकुंभ खेल 2024 का हुआ शुभारंभ

बदलता स्वरूप गोन्डा। षष्टम् एस.सी.पी.एम.खेल महा कुम्भ 2024 का शुभारम्भ हारीपुर एस सी पी एम कालेज में शुरू हुआ जिसमें खेल में क्रिकेट, चेस, टेबल टेनिस, बैडमिन्टन , वालीबॉल, टग आफ वार, कैरम, कबड्डी, खो-खो, बास्केट बॉल, लांग जम्प, 100 मीटर रेस इत्यादि जैसे खेल कराये जायेगें। खेलों का आयोजन 06 दिसंबर तक होगा। खेल महाकुम्भ का भव्य शुभारम्भ मुख्य अतिथि अमरेन्दर प्रसाद सिंह डी.आई.जी. देवीपाटन मंडल ने फीता काट कर किया। जिसके उपरान्त मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर डी.आइ.जी. देवीपाटन मंडल ने बताया कि एस.सी.पी.एम. ग्रुप द्वारा खेल महाकुम्भ का आयोजन प्रति वर्ष एक बड़े स्तर पर कराया जाता है छात्र-छात्राओं को इस खेल का लाभ निश्चित उठाना चाहिये। विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्थान के चेयरमैन डा0 ओ.एन.पाण्डेय, और ड्रग इस्पेटर रजिया बानो, एवं संस्थान की अध्यक्ष अलका पाण्डेय और यशमय वर्ल्ड स्कूल के ओनर मयश्कर देव सिंह रहे। संस्थान की अध्यक्ष अलका पाण्डेय ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में नगर कोतवाल मनोज पाठक, डा0 आयुष पाण्डेय, डा0 आयुषि पाण्डेय, जानकी शरण द्विवेदी, डा0 रविन्द्र कुमार पाण्डेय रहे। इस खेल महाकुम्भ के स्वागताकांक्षी संस्था के निदेशक अजिताभ दूबे, प्रशासक धीरज कुमार दूबे, रहे। खेल महाकुम्भ का आरम्भ क्रिकेट मैच से किया गया। पहला क्रिकेट मैच एस.सी.पी.एम. कालेज स्टाफ एवं एस.सी.पी.एम. पैरामेडिकल के टीम के बीच खेला गया, जिसमें एस.सी.पी.एम. पैरामेडिकल ने नौ विकेट से जीत हासिल की। दूसरा मैच एस.सी.पी.एम. आयुर्वेदा महिला टीम एवं एस.सी.पी.एम. नर्सिंग महिला टीम के बीच खेला गया, जिसमें एस.सी.पी.एम. नर्सिंग महिला टीम ने मैच को 3 रनों से जीता। कार्यक्रम का संचालन असिसटेन्ट प्रोफेसर मेनका दूबे ने किया। इस कार्यक्रम में डा0 के. के. मिश्रा, डा. मृणाल पाण्डेय, रवि मोदी, गीता दूबे , एस. कलई सेल्वी, डा. तारकेश्वर प्रसाद शुक्ला, डा0 सिम्पल चौहान एवं समस्त विभागों के इन्चार्ज व स्टाफ एवं समस्त छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।