बदलता स्वरूप गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परिसर स्थित बहुउद्देशीय हाल के सौन्दर्यीकरण व जीर्णोद्धार का फीता काटकर लोकापर्ण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बहुउद्देशीय हॉल को अमर शहीद श्री राजेंद्र नाथ लाहिड़ी को समर्पित करते हुए हॉल का नाम अमर शहीद श्री राजेंद्र नाथ लाहिड़ी बहुउद्देशीय हॉल रखा गया है। बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण 136×54 वर्गफीट में कराया गया है। जिसमें एक मुख्य गेट सहित कुल 07 गेट की व्यवस्था है, बहुउद्देशीय हॉल अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है, हॉल में एक भव्य मंच का निर्माण किया गया है जिसका उपयोग उच्चाधिकारीगणों द्वारा जवानों को ब्रीफिंग/सम्बोधन/ट्रेनिंग आदि में किया जा सकेगा । हाल में लगभग 500 से 600 पुलिसकर्मियों के बैठने की व्यवस्था है । जिसमें उच्चाधिकारीगणों के मीटिंग करने हेतु अलग विश्राम कक्ष की व्यवस्था की है । हॉल में ही मंच के पीछे किचेन, वाश रूम सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है । यह हॉल पुलिस लाइन के चिल्ड्रेन पार्क के बगल में स्थित है, बेहतर प्रकाश हेतु हाल के एक सिरे पर हाई मास्ट लाइटिंग की व्यवस्था है । बहुद्देशीय हाॅल का उपयोग जवानों हेतु सेमिनार , बीफ्रिंग , वर्कशॉप , हेल्थ कैंप व सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के लिए किया जा सकेगा साथ ही पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु ध्यान और योगाभ्यास के लिए भी हाल का उपयोग किया जा सकेगा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा व प्रतिसार निरीक्षक राकेश सिंह सहित अन्य अधि0 व कर्मचारीगण मौजूद रहे।



Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal