नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। घर वापस लौट रहे व्यक्ति की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। जिसमें मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनको स्थानीय लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्हीपुर कला के मजरा मलंग गांव निवासी राजेश कुमार वर्मा (38) पुत्र रामसूरत वर्मा जो किसी कार्य से बीरगंज बाजार गए हुए थे,जहां से वापस अपने घर को जा रहे थे कि तभी पटना पेट्रोल के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार को गंभीर चोटे आई। वहीं ग्रामीणों के द्वारा डायल 112 व 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची 112 व 108 एम्बुलेंस से पुलिस जवान व स्वास्थ्य कर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मल्हीपुर में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने अपने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया।