इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में एक बार फिर तेज़ रफ्तार का कहर सामने आया। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के पटपरगंज गाँव मे बाइक क़ो ओवर टेक करते समय दो बाइक भिड़ गयी जिसमे एक महिला समेत दो लोग जख्मी हो गए।
जानकारी के अनुसार हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी आज़ाद पुत्र वकील बाइक से 35 वर्षीय महिला जैनब पत्नी सफी के साथ बदला से वापस घर लौट रहे थे, वहीं एक अज्ञात बाइक मिर्ज़ापुर से जा रही थी। जैसे यह दोनों बाइक आगे पीछे हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के पटपरगंज गाँव पहुंची तभी ओवरटेक करते समय दोनों बाइक भीड़ गयी। जिसमे आजाद अपनी बाइक लेकर सड़क पर गिर गए। जिससे दोनों जख्मी हो गए। जिनमे महिला जैनब की हालत गंभीर बताई जा रही है स्थानीय लोगो ने दोनों क़ो इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल मिर्ज़ापुर भेजवाया जहाँ से महिला की हालत नाजुक देखते हुए उसे परिजन लेकर बहराइच चले गए। जबकि दूसरा बाइक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची गिरंट पुलिस छानबीन मे जुटी हुई है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal