इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले मे इंडो नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एसओजी पुलिस और एसएसबी की सयुंक्त टीम ने दो किलो पैतालिस ग्राम अवैध चरस के साथ दो नेपाली तस्करो क़ो पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार एसपी घनश्याम चौरसिया के निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी भिनगा संतोष कुमार के निर्देशन मे थानाध्यक्ष मल्हीपुर जयहरि मिश्रा मय पुलिस टीम द्वारा इण्डो-नेपाल बॉर्डर पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहन की चेकिंग के दौरान राप्ती बैराज से पहले जमुनहा बन्धा तिराहे पर ग्राम इंदुइया टिकुइया से दो शातिर युवकों क़ो रोककर उनकी तलाशी के दौरान 2 किलो 45 ग्राम अवैध चरस बरामद हुआ जिनसे पूछताछ के दौरान दोनों ने साकिर अली पुत्र गुलाम अली निवासी ग्राम नियामत पुरवा थाना थाना कमदी जिला बांके और सहजाद नाऊ पुत्र रोजद अली निवासी ग्राम नियामतपुरवा थाना कमदी जिला बांके राष्ट्र नेपाल बताया। जिन्हे अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर थाने लाया गया जहाँ पर पुलिस ने बरामदगी के आधार पर थाना मल्हीपुर पर मु.अ.सं.- 0240/2024 धारा-8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal