हिमांशु गुप्ता
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने तहसील भिनगा में कायाकल्प कार्य के तहत जीर्णोद्धार एवं उच्चीकृत किये गये सभागार कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके अलावा तहसील परिसर में अन्य कई कार्यो का जीर्णोद्धार कराया गया है। इस अवसर जिलाधिकारी ने कहा कि इस सभागार के बन जाने से शासकीय कार्यो को और गति मिलेगी तथा तहसील दिवस व अन्य दिवसों में आने वाले फरियादियों को भी सुविधा मिलेगी। तहसील भिनगा का कायाकल्प होना नितांत आवश्यक था, यह बिल्डिंग काफी पुरानी है, इसलिए इसमें सुविधाओं का अभाव था। इसलिए शासकीय कार्यो के सकुशल निर्वहन हेतु जीर्णोद्धार कराया गया है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, उपजिलाधिकारी पीयूष रावत, तहसीलदार भिनगा जागृति सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।