बदलता स्वरूप गोण्डा। आज पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा ”सड़क सुरक्षा माह” के तहत गीता इंटरनेशनल स्कूल के छात्र व छात्राओं को यातायात नियमो का पालन करने हेतु जागरूक किया गया तथा उपस्थित छात्र व छात्राओं व विद्यालय के स्टाफ को यातायात नियमो का पालन करने हेतु संकल्प दिलाया गया तथा भविष्य में दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करेंगे एवं उपस्थित सभी लोगो को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि हेलमेट पहनने से सड़क दुर्घटना के दौरान मस्तिष्क व सिर में गंभीर चोटे आने से बचा जा सकता है। वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व यातायात नियमो का पालन करके सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ वर्मा, प्रधानाचार्या व शिक्षकगण व पुलिस के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
