अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। जनकल्याण महासमिति एवं उत्तर प्रदेश फोर्सज के संयुक्त तत्वाधान में जनपद फतेहपुर के विकासखंड बहुआ की 5 ग्राम पंचायतो में जी पी डी पी के अंतर्गत बाल हितैषी जीपीडीपी ग्राम समिति का गठन एवं जागरूकता अभियान ग्राम सभा के सदस्यों के मध्य संस्था के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें आज ग्राम पंचायत आसलपुर में ग्राम प्रधान बुद्ध प्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में बाल हितैषी जीपीडीपी समिति का गठन कराया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव बीपी पांडे द्वारा जीपीडीपी के उद्देश्य एवं कार्यों पर प्रकाश डाला गया। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों आशा समूह सखी सहित पुरुषों एवं महिलाओं की उपस्थिति में पांच सदस्यीय बाल हितैषी जीपीडीपी समिति का गठन किया गया। तत्पश्चात बुद्ध प्रकाश मौर्य के द्वारा समिति के कार्यों एवं दायित्व की जानकारी देते हुए सुचार रूप से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर रामराज मौर्य, श्रीकृष्ण, नरेंद्र कुमार, मेवालाल सहित महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे एवं संस्था के सत्यदेव मोनिका देवी आदर्श मिश्रा द्वारा सहयोग दिया गया कार्यक्रम का संचालन जी पी डी पी प्रभारी अजय सिंह चौहान के द्वारा किया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal