अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक फतेहपुर धवल जायसवाल के निर्देशन में माह नवम्बर को यातायात माह के रुप में मनाये जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना को कम किए जाने तथा आमजनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए क्षेत्राधिकारी यातायात अरुण कुमार राय एवं यातायात पुलिस टीम द्वारा चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर में कार्यशाला का आयोजन कर छात्र व छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई । छात्र-छात्राओं के द्वारा भाषण प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । साथ ही माल वाहक वाहन द्वारा सवारियों का परिवहन करने वाले वाहनों, दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट तथा सवारी ई रिक्शा पर माल को ढोने वाले ई-रिक्शा, बिना नम्बर प्लेट लगे वाहन, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, चार पहिया वाहन पर बिना सीट बेल्ट का प्रयोग करे वाहन चलाने वाले वाहनों, नाबालिक द्वारा वाहन चलाने, टेंपो टैक्सी के द्वारा स्कूली छात्र छात्रों का परिवहन करने वाले अवैध वाहनों की सघनता से चेकिंग कर कार्यवाही की गई तथा आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर प्रचार प्रसार सामग्री वितरित की गई।
