-कार्यस्थल पर पूरी की जाएं सभी तैयारियां : डीएम-
हिमांशु गुप्ता
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में 06 से 09 दिसम्बर के मध्य श्रावस्ती महोत्सव का आयोजन कटरा श्रावस्ती स्थित चक्रभण्डार के समीप मैदान में किया जाना प्रस्तावित है। श्रावस्ती महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को अन्तिम रूप देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने मंगलवार को देर शाम कार्यक्रम स्थल पहुंचकर चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सभी तैयारियों को युद्धस्तर पर पूरा किये जाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा परिसर एवं आसपास के क्षेत्र की पूरी साफ-सफाई के निर्देश देते हुए महोत्सव की अवधि में प्रकाश व्यवस्था, वाहन की पार्किंग, बैरिकेडिंग, शौंचालय, कूड़े के निस्तारण के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। श्रावस्ती महोत्सव में तैयारी को लेकर अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी जा रही है, उसे दायित्व बोध के साथ निर्वहन कर कार्यक्रम को सफल बनाये जाने का भी निर्देश दिया है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के.पी. मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी इकौना सी.बी. तिवारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इकौना सहित महोत्सव तैयारी की जिम्मेदारी देख रहे अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।