नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप जमुनहा,श्रावस्ती। जनपद में जमुनहा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत तुलसीपुर निवासी नानबाबू पुत्र अलताब ने उपजिलाधिकारी जमुनहा को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गाटा संख्या 705 रकबा 0.180 हेक्टेयर व रकबा 0.089 का संक्रमण भूमि धर काश्तकार है,प्रार्थी की निजी जमीन पर नासिरगंज बाजार के ही विपक्षी राम केवल पुत्र अन्नू व रामू साहू पुत्र नकछेद साहू , बिंदेश्वरी मौर्य पुत्र बाबू राम व जनक दुलारी पत्नी बाबू राम आदि जबरन निजी भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं। जबकि इस संबंध में नाम बाबू ने उप जिलाधिकारी जमुनहा को प्रार्थना पत्र देकर अपनी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाने की गुहार लगाई है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal