इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के ब्लॉक जमुनहा क्षेत्र के इमलिया चौराहे पर बदला शंकरपुर लखनऊ टूलेन के किनारे नवनिर्मित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के भवन का बुधवार दोपहर को महाप्रबंधक जितेंद्र प्रसाद ने उद्घाटन किया। क्षेत्रीय शाखा प्रबंधक बहराइच रमेशचंद्र चौधरी व क्षेत्रीय शाखा प्रबंधक भिनगा अमित वर्ष्णेय एवं शाखा प्रबंधक सत्येंद्र तिवारी ने उद्घाटन में सहयोग किया।
इस दौरान महाप्रबंधक ने कहा कि सरकार की तमाम योजनाएं लोक कल्याण के लिए चलाई जा रही हैं जिसका आप लोग लाभ ले सकते हैं। जैसे कि 12 रूपये प्रति माह जमा करने पर दुर्घटना का 2 लाख मृतक आश्रित को मिलेगा। वहीं पर तीन सौ पच्चास रूपये जमा करने पर दुर्घटना के साथ-साथ अन्य कारणों से भी यदि व्यक्ति की मौत होती है। तो उसके मृत आश्रितों को क्लेम का पूरा पैसा दिया जाता है।उन्होंने कहा कि आप लोग अपना अपना लिया हुआ विभिन्न मदों का ऋण भी समय से जमा करें।
इस दौरान आर्यव्रत बैंक के अन्य स्टॉफ सहित कॉपरेटिव इमलिया करनपुर अध्यक्ष छतरपाल, उपाध्यक्ष रक्षाराम यादव,प्रधान प्रतिनिधि दिलशाद खान, पूर्व प्रधान अजीज अहमद खान एवं अन्य समाजसेवी बैंक कर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे।