पुलिस की तरफ से आम राहगीरों मे हेलमेट वितरण कर किया गया जागरूक

बदलता स्वरूप गोण्डा। आज यातायात माह के दृष्टिगत सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा यातायात बूथ गुरूनानक चौक पर आम राहगीरों मे हेलमेट वितरण कर वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व यातायात नियमो का पालन करने हेतु जागरूक किया गया । हेलमेट पहनने से सिर में गंभीर चोट आने से बचा जा सकता है । वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व यातायात नियमो का पालन करके सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है । हेलमेट वितरण के दौरान आम जनमानस व वाहन चालको को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन करने व कराने का संदेश दिया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक को0नगर मनोज कुमार पाठक, यातायात प्रभारी जगदम्बा गुप्ता व अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।