कायस्थों ने सनातन बोर्ड गठन की उठाई मांग, सौंपा ज्ञापन

बदलता स्वरूप गोण्डा। सनातन धर्म सभा नई दिल्ली में कथा वाचक देवकीनंदन की अगुवाई मे आयोजित विशाल साधु संतों की बैठक में उपस्थित सभी साधु संत व सनातनियों ने एक स्वर में सनातन बोर्ड स्थापना का गठन करने के लिए भारत सरकार से उठाई मांग। साथ ही भारत के सभी संगठन के लोगों से यह अपील किया कि वह भी अपने सनातन धर्म को बचाने के लिए आगे आएं, अपना समर्थन उन्हें प्रदान करें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हिंदू सनातनियों ने भी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की तरफ से अपर जिलाधिकारी गोंडा के माध्यम से भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह को सनातन बोर्ड के समर्थन में एक पत्र सौपा। जिसमें यह मांग किया गया कि हम और हमारा समाज सनातन बोर्ड स्थापना का समर्थन करता है साथ ही पूरे देश में जितने भी वक्फ बोर्ड की भूमि व संपत्ति है उसकी जांच हो, देश के बड़े मंदिरों के पुजारी को जीवकोपार्जन हेतु उन्हें भत्ता दिया जाना चाहिए, रेलवे लाइन के मध्य बने मस्जिदों की जांच की जाए, उसे हटाया जाए। साथ ही साथ यह भी मांग किया गया कि सनातन बोर्ड स्थापना में सभी सनातनियों के धर्म से जुड़े लोगों के प्रतिनिधियों को भी जगह दी जाए। समर्थन पत्र देते समय आनंद कुमार श्रीवास्तव, धर्मेश कुमार श्रीवास्तव,अतुल कुमार श्रीवास्तव ,बृजेश पांडे, हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव सालपुर पत्रकार ,आशीष कुमार श्रीवास्तव, सुशील कुमार श्रीवास्तव, दीपक कुमार श्रीवास्तव, अमित रंजन, राजू श्रीवास्तव, रघुराज प्रसाद श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, गुंजन पुरोहित, अनंत ,समेत दर्जन से अधिक कायस्थ व सनातनी मौजूद रहे।