मोबाइल अन्न रथ अयोध्या के लिए आज होगा रवाना

बदलता स्वरूप गोण्डा। पंचवटी श्री सीताराम चकाचक आश्रम,ऋषि भूमि रिसिया द्वारा आगामी 30 नवम्बर को श्री अयोध्या धाम में संचालित की जाने वाली “मोबाइल अन्न रथ” को आश्रम के संचालक अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं रविशंकर महाराज “गुरुभाई” द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। ये जानकारी देते हुये मां अन्नपूर्णा रसोई के संयोजक और आश्रम के देवीपाटन मंडल प्रभारी समाजसेवी संदीप मेहरोत्रा ने बताया कि नगर के ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर में दोपहर बारह बजे से दिव्य सुंदरकांड का पाठ किया जायेगा। इसके पश्चात् मां अन्नपूर्णा रसोई के सैकड़ों सदस्यों की उपस्थिति में महाराज श्री द्वारा मां अन्नपूर्णा मोबाइल रथ को वैदिक पूजन संग रवाना किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ये रथ नगर के बाबा दुखहरण नाथ मंदिर ,गुरुनानक चौक, भरत मिलाप चौराहा व अन्य मार्गों से नगर भ्रमण कर अयोध्या धाम पहुंचेगा। जहां स्थित ऐतिहासिक तुलसी उद्यान में एक दिसंबर को आयोजित भव्य कार्यक्रम संत राजकुमार दास और अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी की उपस्थिति में अयोध्या के विभिन्न क्षेत्रों में संतों व भक्तों के भोजन निमित्त रथ का संचालन किया जायेगा। पंचवटी श्री सीताराम चकाचक आश्रम, ऋषि भूमि रिसिया द्वारा आगामी 30 नवम्बर को श्री अयोध्या धाम में संचालित की जाने वाली “मोबाइल अन्न रथ” को आश्रम के संचालक अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं रविशंकर महाराज “गुरु भाई” द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। कार्यक्रम में अन्नपूर्णा रसोई से जुड़े दीपक मिश्रा, संतोष सोनी, अजय मिश्रा, सूर्यकुमार सोनी, विशाल बंसल, राहुल शर्मा, दिलीप, देवेंद्र सोनी, गौरव दीपक मराठा समेत सभी भक्तों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं।