यातायात माह के दृष्टिगत पुलिस कर्मियों, पीआरवी के जवानों व अनुचर को हेलमेट भेंट किया गया और पढ़ाया गया यातायात का पाठ

बदलता स्वरूप गोण्डा। आज अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा यातायात माह नवम्बर-2024 के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में पुलिस के जवानों, होमगार्डस, पीआरडी के जवानों व अनुचर को यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाकर संकल्पित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा पुलिस कर्मियों, होमगार्डस, पीआरडी के जवानों व अनुचर को हेल्मेट भेंट कर वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व यातायात नियमो का पालन करने हेतु जागरूक किया गया साथ ही उन्हें संकल्प दिलाया गया कि वो भविष्य में दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करेंगे। महोदय द्वारा जवानों को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन करने/कराने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह सहित पुलिस के अन्य अधि0 व कर्मचारीगण मौजूद रहें।