बदलता स्वरूप गोण्डा। पं० दीनदयाल उपा० जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स बालक, बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर बालक, बालिका वर्ग में कुल 118 खिलाड़ियों ने विभिन्न विभिन्न इवेन्टों में प्रतिभाग किया गया, दो द्विवसीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रर्दशन कर अपने हुनर का लोहा मनवाया जिसके मुख्य अतिथि लाल जी दूबे डी०पी०आर०ओ० जी रहे, उन्होने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन पर उन्होने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जनपद के एथलेटिक्स विजेता खिलाड़ी बधाई के पात्र है, जिनके शानदार प्रर्दशन से आज जनपद का नाम पूरे प्रदेश में एथलेटिक्स क्षेत्र में गौरवान्वित हो रहा है, उन्होने कहा कि जल्द ही वो दिन दूर नहीं जब यहाॅ के बच्चे ओलम्पिक जैसी प्रतियोगिता में जिले व देश का नाम गौरवान्वित करेंगें। परिणाम की घोषणा करते हुए अशोक सोनकर उपक्रीड़ाधिकारी ने बताया कि जूनियर बालक वर्ग 100 मी० दौड़ प्रतियोगिता में अरमान प्रथम, राजन तिवारी द्वितीय तथा नितिन गुप्ता तृतीय स्थान प्राप्त किया, बालक वर्ग ऊॅची कूद शिक्षम प्रथम, सूरज द्वितीय, कृष्ण कुमार तृतीय स्थान प्राप्त कियें, वहीं बालिका वर्ग में 100 मी० दौड़ प्रतियोगिता में साहनी प्रथम, नाजूक श्रीवास्तव द्वितीय, इरम फातिमा तृतीय स्थान प्राप्त कियें तथा लम्बी कूद में सलिमुन निशा प्रथम, शशि शुक्ला द्वितीय, गुड़िया तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल में राजेश पाण्डेय क्रीड़ासचिव, सुश्री निशा, सुश्री साहीन बेबी, दीपक पाल, खलील अहमद, मो० युनुस, अरमान रोमी साहू, कु० मनीषा, शशी सिंह रहे। उक्त अवसर पर प्रतियोगिता के समापन पर कार्यक्रम के आयोजक अशोक सोनकर उपक्रीड़ाधिकारी ने समस्त खेलो के निर्णायक पदाधिकारी व समस्त खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से जिला स्तरीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ, उक्त अवसर पर अभय तिवारी हैण्डबाल प्रशिक्षक, हरिओम जायसवाल, समेत समस्त कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।
