जमुनहा में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप जमुनहा,श्रावस्ती। जनपद में जमुनहा विकास खंड के अंतर्गत आदर्श इंटर कॉलेज जमुनहा चौराहा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के तत्वावधान और आर.एच.एन फाउंडेशन के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विजय प्रताप सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य केदार नाथ तिवारी और संघ के खंड कार्यवाहक सचिन सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस शिविर में आर.एच.एन फाउंडेशन के सहयोग से सीतापुर आंख अस्पताल की डॉ. अनुज्ञा दीप और उनकी टीम जिसमें डॉ. अमिता वर्मा, डॉ. अनुभूति, डॉ. प्रियांशी, डॉ. ज्योति, रोहित, निर्मल और गोविंद शामिल थे, जिन्होंने कुल 209 मरीजों के नेत्र की जांच की। शिविर में मोतियाबिंद से पीड़ित 95 मरीजों को उपचार के लिए सीतापुर आंख अस्पताल रेफर किया गया, जबकि अन्य मरीजों को नि:शुल्क दवाएं और चश्मे वितरित किए गए। कार्यक्रम में आर.एच.एन फाउंडेशन के अरविंद मिश्रा और स्थानीय सहयोगी संदीप सिंह व अनिरुद्ध कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर को सफल बनाने में क्षेत्रीय पुलिस बल जिसमें मुख्य आरक्षी राम केश निषाद,महिला आरक्षी अंजना दूबे और महिला आरक्षी सपना शामिल थीं का भी विशेष योगदान रहा। वहीं शिविर में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस पहल के लिए आयोजकों की सराहना की। इस तरह के आयोजनों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास में एक अहम कदम माना जा रहा है।