रवि शर्मा
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। डेरी पर दूध देने जा रहे पिता-पुत्री को अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको लोगों ने निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार हरदत्तनगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुजानडीह गांव निवासी बेचन (65) पुत्र छोटे,नेहा (12) पुत्री बेचन जो साइकिल पर सवार होकर गिरन्ट स्थित दुग्ध डेरी पर दूध की बिक्री करने के लिए दूध लेकर जा रहे थे। कि तभी इसी थाना क्षेत्र के बलदान पुरवा गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगापुर गांव निवासी पंकज गुप्ता पुत्र राम चन्दर गुप्ता जो किसी कार्य के लिए हरदत्तनगर गिरन्ट गया हुआ था और जहां से वापस इसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित अपनी ससुराल रमवापुर जा रहा था। कि उससे जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें साइकिल सवार पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनको स्थानीय लोगों ने पास के ही निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया है। जहां इलाज किया जा रहा है जबकि हालत गंभीर बनी हुई है।