बच्चों को बाल अधिकारों के प्रति किया गया जागरूकता

अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। आज संस्था जन कल्याण महासमिति फतेहपुर द्वारा बच्चों के बीच बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने हेतु “चाइल्ड लाइफ” (गाइड,केयर& सपोर्ट) के माध्यम से चंद्रदेव मौर्य इंटर कालेज बड़नपुर में न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र साहू की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संस्था के निदेशक बीपी पांडे के द्वारा संस्था के बाल अधिकारों के प्रति किए जा रहे कार्यों एवं बाल हित में दी जा रही सेवाओं की चर्चा करते हुए बाल अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया तथा बाल कल्याण समिति के सदस्य रामकृष्ण पांडे के द्वारा छात्राओं को नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया गया साथ ही बाल अधिकार में जीवित रहने का अधिकार, भागीदारी का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, पर विशेष चर्चा की गई। इस अवसर पर वन स्टाफ सेंटर प्रभारी मोहिनी साहू, परियोजना समन्वयक नीरू पाठक द्वारा भी छात्र-छात्राओं को योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी टोल फ्री नंबर विनीत मिश्रा विद्यालय के प्रबंधक कन्हैयालाल मौर्य सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।