विश्वनाथ शुक्ला
अयोध्या।नगर निगम अयोध्या के विस्तारित क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण को अमृत 2.0 के तहत 140.72 करोड़ रुपए के प्रस्ताव का डीपीआर बनाकर शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया है।नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने बताया- विस्तारित क्षेत्र में वर्ष 2025 के अनुसार अनुमानित जनसंख्या एक लाख 34 हजार 241 के अनुसार 20996 केएलडी पेयजल की आवश्यकता को देखते हुए प्रस्ताव तैयार किया गया है।इसमें अयोध्या के 26 वार्ड पूर्ण रूप से एवं 14 वार्ड आंशिक रूप से लाभान्वित होंगे। इस योजना में 270.45 km वितरण प्रणाली, 6 नगर शिरोपरि जलाशय, 2020 मी. राइजिंग मेन, आठ नग पम्प हाउस, तीन वाटर रिचार्ज यूनिट एवं 29205 नये/पुराने गृह संयोजन का कार्य किया जाना प्रस्तावित है।यह योजना वर्ष 2055 में 40334 केएलडी पेयजल की आवश्यकता के अनुरूप डिजाइन किया गया है। इस योजना से विस्तारित क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था व गृह जल संयोजन से संतृप्त होने से लोग शुद्ध पेयजल से लाभान्वित होंगे। साथ ही जल जनित रोगों से मुक्ति मिलेगी।नई योजना को लेकर नगर निगम ने अभी से तैयारी आरंभ कर दी
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal