रवि शर्मा
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। दो आमने-सामने बाइकों की भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको स्थानीय लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद बहराइच के दरगाह थाना क्षेत्रान्तर्गत वरांवा भदौरी गांव निवासी झुर्रा (55) पुत्र अज्ञात के साथ सुभाष (18) पुत्र राम आसरे जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी कार्य के लिए श्रावस्ती जनपद में मल्हीपुर थाना क्षेत्र के जमुनहा आ रहे थे कि तभी इसी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी इरशाद (18) पुत्र मुस्ताक,असलम (13) पुत्र नूरे जो मोटरसाइकिल में मल्हीपुर स्थित अनुपमा किसान सेवा केंद्र पर तेल लेने के लिए गए हुए थे। जहां से तेल लेकर वापस सड़क पर मुड़े ही थे कि तभी बहराइच की ओर से आ रही मोटरसाइकिलों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें सभी लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को दी। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस यू पी 32 8816 से चालक दिलीप कुमार वर्मा के साथ ईएमटी अल्ताफ अहमद ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने अपने प्राथमिक उपचार के बाद झुर्रा की हालत को गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया। जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।