हिमांशु गुप्ता
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। बीते देर शाम को रिश्तेदारी में जा रहे युवक की मोटरसाइकिल आवारा पशुओं से भिड़ गई। जिससे सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार हरदत्तनगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहोरवा गांव निवासी विनय प्रताप (28) पुत्र उदय नारायण के साथ काशीराम (27) पुत्र रामनारायण जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर जमुनहा क्षेत्र में स्थित रामपुर गांव में रिश्तेदारी में जा रहे थे,कि तभी मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमुनहा बहराइच राजमार्ग पर स्थित गंगापुर हीरो एजेंसी के पास पहुंचने पर सड़क पर कब्जा जमाए आवारा मवेशियों से भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसपर स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस यूपी 32 बीजी 8816 से चालक दिलीप कुमार वर्मा के साथ ईएमटी अल्ताफ अहमद ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में भर्ती कराया।जहां से चिकित्सकों ने अपने प्राथमिक उपचार के बाद विनय प्रताप की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया।