सेवा और समर्पण भाव से ईमानदारी पूर्वक करें कार्य – गोकुल सोनोनी
बदलता स्वरूप बरौनी। सहायक सुरक्षा आयुक्त गोकुल शिवदास सोनोनी के स्थानांतरण होने पर सहायक सुरक्षा आयुक्त कार्यालय में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन हुआ, जिसका मंच संचालन गड़हरा के आर पी एफ इंस्पेक्टर एस के पांडेय ने किया। सहायक सुरक्षा आयुक्त गोकुल शिवदास सोनोनी ने उपस्थित आर पी एफ कर्मियों एवं गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा अपने दो वर्षों के कार्यकाल में हमने आपलोगों के सहयोग से विभाग के प्रति समर्पित होकर कार्य किया, जो अविस्मरणीय रहेगा। आगे उन्होंने कहा हर सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को सेवा और समर्पण के साथ कार्य करना चाहिए। अपनी अपनी ड्यूटी लगन और मेहनत के साथ करने में मानवता का भी ख्याल रखा करें। अपराधियों के साथ सख्ती बरतें और भविष्य में अपराध की दुनियां को छोड़ कर नई जिन्दगी जीने का नसीहत जनहित में अवश्य दिया करें। सनद रहे, सहायक सुरक्षा आयुक्त गोकुल शिवदास सोनोनी का स्थानांतरण महाराष्ट्र के कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड, रत्नागिरी में सहायक सुरक्षा आयुक्त के पद पर हुआ है। कोंकण 19 रेलवे जोनों में से एक है। सम्मान सह विदाई समारोह में गोकुल शिवदास सोनोनी को माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित डीएसपी (रेल) गौरव पांडेय के अलावा आरपीएफ इंस्पेक्टरों में खगड़िया के अरविन्द कुमार राम, बछवाड़ा के प्रदीप कुमार यादव, बरौनी के राजकुमार, गड़हरा के एस के पांडेय, बेगुसराय के विजय रंजन प्रसाद, मानसी के जी के झा, थाना बिहपुर के कैलाश मीणा, नवगछिया के मृणाल कुमार तथा गड़हरा के सी आई बी इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने भी अपने अपने उदार प्रकट किए और स्थानांतरित सहायक सुरक्षा आयुक्त गोकुल शिवदास सोनोनी के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की। बरौनी के आर पी एफ इंस्पेक्टर राजकुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal