सेंट जेवियर्स में विजेता ताइक्वांडो खिलाड़ियों का स्वागत व सम्मान

खेल से होता है सर्वांगीण विकास-प्रधानाचार्या पायल दूबे

बदलता स्वरूप गोण्डा। सनबीम में आयोजित जनपद स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों का स्वागत व सम्मान समारोह विद्यालय के प्रार्थना सभा में किया गया जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या पायल दूबे ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह गर्व का विषय है कि जनपद गोंडा में जिले स्तर पर सेंट जेवियर्स के छात्र-छात्राओं ने सर्वाधिक पदक अर्जित कर जनपद में विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इससे पूर्व भी विद्यालय के खिलाड़ियों ने सीबीएसई नेशनल के साथ साथ विद्यालय के छात्र रहे क्षितिज तिवारी ने वर्ल्ड कप प्रतियोगिता जो कोरिया में आयोजित हुई थी उसमें प्रतिभाग कर देश का नाम गौरवान्वित किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय हमेशा पढ़ाई के साथ-साथ खेल को प्रोत्साहित करता रहता है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके उन्होंने हर बच्चे को पढ़ाई के साथ-साथ खेल व शारीरिक गतिविधियों में जुड़ने का आवाहन किया। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में अमन कुमार, आशीष आर्या, अंकुर आर्या, आदर्श कुमार, शुभांकित, मो अयान, सानिया सलीम,यशवर्धन राम त्रिपाठी, आराध्या, अनुष्का, शरद कुमार को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। ज्योति चौधरी, ध्रुव , अक्षिता, दिव्यांश गुप्ता, श्लोक मिश्रा, शौर्य गुप्ता को रजत पदक। प्रियल राय, सारांश राकेश, धूति, अक्षित, जानवी को कांस्य पदक अर्जित करने हेतु व अंकुर आर्या को बेस्ट फाइटर अवार्ड हेतु सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुजैन दत्ता, सचिव सुमित दत्ता विद्यालय के कोऑर्डिनेटर, मेंटर समेत समस्त शिक्षक शिक्षकों ने विजेताओं की सराहना करते हुए इनके के उज्जवल भविष्य की कामना की।