बदलता स्वरूप गोण्डा। समाजसेवी पवन कुमार पाठक द्वारा अपनी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। शिकायतकर्ता का दावा है कि गोंडा स्थित उसकी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।शिकायत पर कार्रवाई करते हुए देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने इस मामले की जांच और उचित कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। आयुक्त ने मुख्य राजस्व अधिकारी को जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायत को संज्ञान लेने को कहा है। इसके साथ ही जनता दर्शन के दौरान दिए गए शिकायती पत्रों और उनके संदर्भित दस्तावेजों की जांच कर साक्ष्यों के साथ कार्रवाई की रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करने को कहा गया है। आयुक्त ने इस मामले में स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal