नि:शुल्क नेत्र शिविर का आज होगा आयोजन

रवि शर्मा

बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। जनपद में जमुनहा विकास खण्ड के अंतर्गत जैता जानकी नगर स्थित बिन्द्रा प्रसाद स्मारक इण्टर कॉलेज के परिसर में बुधवार 11 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से
नेत्र शिविर सीतापुर आँख अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा आँख के रोगों का इलाज व लेंस वाला ऑपरेशन (आई.ओ.एल.) मुफ्त किया जायेगा। नेत्र परीक्षण के लिए जिन मरीजों को ऑपरेशन की सलाह दी जायेगी,उन्हे मुफ्त में वाहन द्वारा सीतापुर आँख अस्पताल मुख्य शाखा ले जाया जायेगा। जहां विशेष सुविधा ऑपरेशन वाले मरीज उसी दिन अपने सामान इत्यादि के साथ पहुंचकर इलाज कराएं। वहीं ऑपरेशन वाले मरीज को कागजात के लिए आधार कार्ड व आधार कार्ड की एक फोटोकापी व एक मोबाइल नम्बर भी साथ में अवश्य लाने की अपील की गई है। वहीं मरीजों के लिए यह भी कहा गया है कि निः शुल्क जांच शिविर में आये हुए वे मरीज जिनका आयुष्मान कार्ड बन चुका है अपना आयुष्मान कार्ड साथ लेकर आएं जिससे उनका निः शुल्क इलाज हो सके। आँखों के पर्दे की जाँच आधुनिक मशीनों द्वारा होगी। क्षेत्र में कोई बच्चा हो जिसकी आंखो में तिरक्षापन, अनुवांशिक मोतियाबिंद या पलके गिरी हो उन बच्चों को कैंप के माध्यम से निःशुल्क उपचार की सुविधा,2.0 से 18 वर्ष तक के बच्चों के ऑपरेशन, 10-15 हजार रूपये की छूट दी जायेगी। उक्त जानकारी सीतापुर आँख अस्पताल ट्रस्ट के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कर्नल मधु भदौरिया,कर्नल रणवीर सिंह भदौरिया के साथ आयोजक विद्यालय के प्रबंधक तेज प्रकाश पटेल,प्रधानाचार्य यशवंत कुमार वर्मा ने दी।