इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले के सोनवा थाना क्षेत्र के चिचड़ी चौराहे पर दो दिन पूर्व गल्ला व्यवसाई के घर हुई चोरी का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पायी थी कि एक बार फिर अज्ञात चोरो ने किराना की दुकान को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली।
जानकारी के अनुसार थाना सोनवा क्षेत्र के चिचड़ी चौराहे पर बहराइच जिले के छोटी बाजार निवासी इमरान पुत्र लतीफ किराना की दुकान चलाते है। सोमवार को दुकानदारी करने के बाद शाम को दुकान बंद कर अपने घर चले गए। और रात मे चोरो ने दुकान के पीछे दीवाल मे सेंध लगा कर अंदर दाखिल हो गए। इसके बाद दुकान मे रखा बैल कोल्हू तेल, 4 बोरी चीनी, दो बोरी चावल, सात किलो घी, दो बोरी अरहर दाल और रिफाइंड तेल एवं सर्फ साबुन तथा शैम्पू सहित गल्ले मे रखा 10 हजार नकदी समेत कई और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। इमरान ने सुबह जाकर ज़ब दुकान खोला तो उनके होश उड़ गए। पीड़ित ने इसकी सूचना सोनवा पुलिस को दी। मौके पर थाना प्रभारी योगेश सिंह ने जाकर जायज़ा लिया और जल्द घटना के खुलासा का अस्वाशन दिया।
दरअसल दो दिन पहले भी इसी चौराहे पर गोरखनाथ का परिवार रात का भोजन करने के बाद अपने-अपने कमरों में सोने चला गया। ठंड के कारण आंगन में कोई मौजूद नहीं था। रात करीब 2 बजे अज्ञात चोर पीछे की दीवार फांदकर घर के आंगन में दाखिल हुए। चोरों ने घर में रखे बक्से का ताला तोड़ा। बक्से में सिर्फ जरूरी कागजात और निर्वाचन कार्ड मिले। इसके बाद चोरों ने घर में रखे 12,000 रुपये नकद चुरा लिए और फरार हो गए।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal