रास्ते के विवाद को लेकर 18 वर्ष से लड़की घायल

राजेश सिंह
बदलता स्वरूप गोंडा। रास्ते के विवाद को लेकर विपक्षियों ने 18 वर्षीय लड़की पर लाठी व चाकू से किया हमला, घायल अवस्था में लड़की को उपचार के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती, सूचना देने के बाद भी स्थानीय पुलिस बनी तमाशबिन। बताना उचित होगा कि मामला परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा राठौर मरचौर का है जहां पर रास्ते के विवाद को लेकर विपक्षी विजय कुमार पुत्र अंबिका प्रसाद जगदेव पुत्र काली प्रिंसिपल पुत्र विजय कुमार लाठी डंडों व चाकू के साथ सियाराम पुत्र पाटनदीन के घर पर मारपीट करने की नीयत से चढ़ गए और सियाराम के न मिलने पर उनकी पुत्री रुचि पाल पर लाठी डंडों और चाकुओं से हमला करके घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर ले जाया गया हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उपचार के लिए जिला अस्पताल गोंडा के लिए रेफर कर दिया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है जिसकी शिकायत सियाराम ने एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर थानाध्यक्ष से किया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई और विपक्षी पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। स्थानीय पुलिस की कार्रवाई से मायूस पीड़ित ने 20 नवंबर 24 को एक लिखित प्रार्थना पत्र पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल को दिया। जिसमें पीड़ित ने बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर विपक्षियों ने हमारी 18 वर्षीय पुत्री रुचि पाल को लाठी डंडा व चाकू से हमला करके घायल कर दिया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जिसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे विपक्षियों के हौसले बुलंद है और विपक्षी जान से मारने की धमकी बार-बार दे रहे हैं। जहां एक तरफ पीड़ित स्थानीय पुलिस की कार्यशाली से परेशान है वही विपक्षियों की बार-बार जान से मारने की धमकी देने की वजह से पीड़ित का पूरा परिवार डर के साए में जी रहा है। पीड़ित सियाराम ने हमारे संवाददाता को बताया कि स्थानीय पुलिस से हमारा भरोसा उठ गया है अब पुलिस कप्तान से उम्मीद है कि स्थानीय पुलिस को आदेश देकर विपक्षियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करेंगे।