अयोध्या से प्रयागराज तक चलेंगी स्पेशल बसेंः महाकुंभ पर रामनगरी से 65 बसों का होगा संचालन

विश्वनाथ शुक्ला
अयोध्या रामनगरी से संगमनगरी (प्रयागराज) तक स्पेशल बसें चलेंगी, महाकुंभ – 2025 के मद्देनजर श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा के लिए अयोध्या डिपो से 65 स्पेशल बसें चलाई जा रहे हैं। निर्धारित 65 स्पेशल बसों के अलावा प्रयागराज मार्ग पर पूर्व से संचालित नौ शेड्यूल बसों का संचालन भी जारी रहेगा, कुंभ मेले के दौरान कुल 74 बेसन का संचालन अयोध्या से प्रयागराज के लिए होगा।परिवहन निगम अयोध्या डिपो की बसों को महाकुंभ के मद्देनजर चलाने के लिए अफसरों ने कमर कस ली है। अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद महाकुंभ के श्रद्धालुओं की रामनगरी पहली पसंद होगी और प्रयागराज से अयोध्या को कनेक्टर करने का खाका तैयार हो चुका है।महाकुंभ के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोडवेज तैयारी की कवायद में जुटा है। मालूम हो कि अयोध्या डिपो में कुल 132 साधारण बसें विभिन्न मार्गों पर चलाई जा रही है। इसमें 65 बसें सिर्फ महाकुंभ स्पेशल के रूप में चलाई जाएगी।महाकुंभ मेले में बसों के संचालन और यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज के तीन कर्मियों की ड्यूटी प्रयागराज में लगाई जाएगी। इसके अलावा स्पेशल बसों पर महाकुंभ – 2025 स्लोगन लिखा स्टीकर लगाया जाएगा, ताकि संगम क्षेत्र पर श्रद्वालुओं को सफर करने के लिए किसी मुसीबत का सामना न करना पड़े और स्टीकर युक्त बसें दूर से ही पहचान में आ सकें।रोडवेज के मार्गदर्शी एप के जरिए श्रद्वालुओं को आन शेड्यूल बसों की लोकेशन की भी जानकारी मिल सकेगी। इससे श्रद्वालुओं का समय की बर्बाद नहीं होगा।वर्दी में रहेंगे चालक, मोबाइल नंबर अंकित रहेगा
महाकुंभ स्पेशल बसों के चालक और परिचालकों को नेम प्लेट लगी वर्दी पहनना अनिवार्य रहेगा। यात्रियों से किसी प्रकार के दुर्व्यवहार न करने की हिदायत भी दी जा चुकी है। इसके अलावा चालक व परिचालक का नाम व मोबाइल नंबर संबंधित बस पर अंकित रहेगा और बसों की सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा।अयोध्या डिपो के एआरएम आदित्य प्रकाश के मुताबिक “अयोध्या डिपो की महाकुंभ के यात्रियों के लिए स्पेशल बसों को चलाने की तैयारी की जा चुकी है। रोडवेज के चालक- परिचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका ख्याल रखा जाएगा।