महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या/लखनऊ राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल, गोमती नगर, लखनऊ में 44 वाँ होम्योपैथिक “प्रान्तीयकरण दिवस” मनाया गया साथ में इस अवसर पर एक सप्ताह का स्पोर्ट्स मीट-2024 कार्यक्रम का इस चिकित्सा महाविद्यालय के नये कैम्पस हर्बल गार्डेन में शुभारम्भ किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित करके एवं डा० हैनीमेन तथा सरस्वती माता को अर्पित करके उक्त दिवस का शुभारम्भ हुआ राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल, गोमती नगर, लखनऊ के प्राचार्य प्रोफेसर विजय पुष्कर ने प्रदेश में होम्योपैथी विधा का इतिहास एवं होम्योपैथिक “प्रान्तीयकरण दिवस” मनाने के कारणों पर विस्तृत जानकारी दी।
मुख्य अतिथि प्रो० अरविन्द कुमार वर्मा निदेशक होम्योपैथी उ०प्र० सर ने होम्योपैथी के उत्थान के लिए जो कार्य किये गये हैं एवं जो कार्य भविष्य में प्रस्तावित हैं कि जानकारी दी। पूर्व निदेशक एवं कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि प्रो० (डा०) बी०एन० सिंह ने होम्योपैथी सिस्टम को घर-घर पहुँचाने एवं गाँवों में होम्योपैथी को आगे बढ़ाया जाये इस पर बल दिया इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डा० रेनू महेन्द्रा, डा० एस०डी० सिंह, डा० डी०के० सोनकर ने होम्योपैथी में रिसर्च एवं डाटाबेस स्टडी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त में प्रोफेसर वी०पी० वर्मा ने धन्यवाद् अभिभाषण दिया एवं कार्यक्रम का संचालन प्रो० अमित नायक ने किया। इस अवसर पर होम्योपैथिक महाविद्यालय के शिक्षक प्रो० पन्नालाल, प्रो० नीलम शुक्ला, प्रो० अशोक कुमार सिंह, डा० नूतन शर्मा, डा० राजकुमार कश्यप, डा० जितेन्द्र, डा० मानसी श्रीवास्तव डा० नीरज गांधी, डा० रामकुमार अग्रवाल, डा० रूपेश कुमार पाण्डेय, श्री जे०जे०, राम प्रधान सहायक, श्री प्रवीण कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक व अन्य समस्त स्टाफ तथा अध्ययनरत छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित रहे।
