अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। विश्व शौचालय दिवस हमारा शौचालय-हमारा सम्मान के समापन पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शासन की मंशा के अनुरूप विश्व शौचालय दिवस -2024 हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान 19 नवम्बर, 2024 से 10 दिसम्बर, 2024 तक जनपद में चलाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी ग्रामों को खुले में शौंच मुक्त करना है और शौचालय की उपयोगिता बढ़ाने और शौचालय को स्वच्छ बनाए रखना है। उक्त अभियान के अंतर्गत जनपद स्तर पर सबसे अच्छे 03 सामुदायिक शौचालय, विकास खण्ड मलवा के ग्राम पंचायत मौहार, केयर टेकर श्रीमती कलावती, विकास खंड धाता के गोपालपुर, केयर टेकर श्रीमती रीता देवी, विकास खंड देवमई के ग्राम मायारामखेड़ा केयर टेकर श्रीमती गुड़िया देवी एवं का चयन किया गया एवं सबसे अच्छे 05 व्यक्तिगत शौचालय विकास खंड खजुहा के ग्राम पंचायत हिम्मतपुर लाभार्थी श्रीमती उर्मिला देवी, विजयीपुर के ग्राम पंचायत गोदौरा लाभार्थी श्रीमती सुमन देवी, बहुआ के ग्राम पंचायत बड़ागांव लाभार्थी श्रीमती जयकरन, अमौली के ग्राम पंचायत कुलखेड़ा लाभार्थी श्रीमती निशा देवी एवं मलवा के ग्राम पंचायत चक्की लाभार्थी सज्जन को चयनित किया गया है। उक्त चयनित किए गए केयर टेकर/लाभार्थी को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पौध देकर सम्मानित किया गया। सामुदायिक शौचालय/व्यक्तिगत शौचालय की उपयोगिता बढ़ाने व साफ सुथरा बनाए रखनें के लिए नागरिकों को प्रेरित भी करें। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी सहित लाभार्थी उपस्थित रहे।
