अन्तर्जनपदीय 02 शातिर चोर माल सहित गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोण्डा। वादी संतोष सोनी पुत्र नन्हे लाल सोनी निवासी ग्राम व पोस्ट पहाड़ापुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा द्वारा थाना कटरा बाजार पर सूचना दी गयी कि दिनांक 05/06 अक्टूबर 2024 की मध्य रात्रि उसकी नरायपुर कला बाजार में स्थित श्री आस्था ज्वैलर्स के नाम की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा शटर तोड़कर दुकान में रखे समान तथा तिजोरी से चांदी के आभूषण चुरा ले गये है। उक्त सूचना पर थाना कटराबजार में मु0अ0सं0-374/24, धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस बनाम अज्ञात के अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज विवेचना के दौरान सी0सी0टी0वी फुटेज, अन्य तकनीकी व मैनुअल साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त चोर कमलेश चौहान व प्रिंस सोनी को श्रीनगर चौराहा थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच के पास नहर पटरी से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के रू0 9800 नगद व सोने-चाँदी के जेवरात बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।