अगहन माह पंचमी को जमुनहा भवनियापुर में धनुष यज्ञ मेले का आयोजन

नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। जमुनहा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुनहा भवनियापुर स्थित भवनियापुर कुटी पर हिन्दी पंचांग के अनुसार अगहन माह की पंचमी तिथि को धनुष यज्ञ मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं और दर्शकों की उपस्थिति रही। इस धार्मिक आयोजन के मुख्य आकर्षण के रूप में नृत्य कलाकारों द्वारा राम लीला का मंचन किया गया। राम लीला के विभिन्न दृश्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खासतौर पर धनुष भंग के समय का दृश्य सबसे अधिक प्रभावशाली रहा। इस पावन अवसर पर उपस्थित भक्तों ने जय श्री राम के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया। आयोजन समिति अध्यक्ष बीरबल तिवारी व कमेटी सदस्य राम चरन यादव,घनश्याम यादव,राम गोपाल वर्मा, विजय तिवारी, ननके यादव, दिनेश विश्वकर्मा,गौरी शंकर,राजेश यादव ने मेले के सफल आयोजन के लिए व्यापक तैयारी की थी। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित किए गए। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन को सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया। धनुष यज्ञ मेले के इस आयोजन ने न केवल धार्मिक भावना को प्रोत्साहित किया, बल्कि क्षेत्रीय संस्कृति और परंपरा को सुदृढ़ करने का भी काम किया।