अनियंत्रित मोटरसाइकिल सड़क पार कर रहे युवक से टकराई चार घायल

रवि शर्मा

बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे तीन लोगों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े युवक से भिड़ गई। जिसमें एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको स्थानीय लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कथरा माफी गांव निवासी मैकू (34) पुत्र महमूद जो इसी गांव निवासी मंगली प्रसाद (28) पुत्र राम खेलवान तथा लक्ष्मी (26) पत्नी मंगली प्रसाद जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर पड़ोसी देश नेपाल के बांके जिला अंतर्गत स्थित बेतहनी थाना क्षेत्र के नेवडी गोरडी गांव में आयोजित मंगलिक कार्यक्रम में जा रहे थे। कि तभी मल्हीपुर थाना क्षेत्र के जमुनहा पुलिस चौकी अंतर्गत स्थित रामपुर डिलवा गांव के पास पहुंचने पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और ग्राम पंचायत बरगदहा के मजरा रामपुर निवासी महादेव वर्मा (40) पुत्र तुलसी वर्मा जो सड़क पार करने के लिए सड़क किनारे खड़े हुए थे,जिनको अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल सवार सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुँचे एम्बुलेंस कर्मियों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक खुर्शीद अहमद द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है।