अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। अशोक नगर स्थित धान मिल में श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन परम पूज्य गुरु महाराज डॉक्टर विद्यासागर शुक्ल द्वारा भगवान लीलाधर अखिलेश्वर की 16 कलाओं का विस्तृत कथा अपने मुखारविंद से सुनाया गया तथा जीवन में श्रीमद् भागवत पुराण के महत्व के बारे में बताया तथा सुदामा चरित्र का आनंद दायक व मार्मिक कथा सुना कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया आज की कथा में रुकमणी विवाह का रंगारंग भक्ति मय वर्णन किया जिसमें घंटो पुष्प वर्षा की गई पुष्प वर्षा से पूरा भागवत कथा पंडाल भर गया तथा श्रोताओं ने फूलों की होली का सुख मय आनंद लिया और श्रीमद् भागवत कथा को सुनकर भाव विभोर हो गए आज की कथा का श्रवण करने नई दिल्ली से चलकर आए देश के प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट व ए0 पी0 आई0 के सी0 एफ0 ओ0 प्रशांत कुमार का आगमन कथा पंडाल में हुआ जिसमें आयोजक व परीक्षित श्रीमती अनामिका शुक्ला एवं अमित शुक्ला ,संजीव सिंह राणा, दीपक मिश्रा, शुभम शुक्ला, राहुल मिश्रा, वैभव मिश्रा, गणेश कुमार, विकास मिश्रा द्वारा फूल मालाओं को पहना कर स्वागत किया गया। प्रशांत कुमार सी 0 ए 0 द्वारा परम पूज्य व्यास डॉक्टर विद्यासागर शुक्ला का पूजन किया गया तथा अपने संबोधन में कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से ही समस्त कष्ट समाप्त हो जाते हैं तथा भागवत कथा से प्रत्येक व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण हो जाती है परीक्षित अमित शुक्ला एवं अनामिका शुक्ला द्वारा समस्त श्रोताओं का आभार व्यक्त किया गया तथा विशिष्ट लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। धूमधाम से रुक्मणी विवाह को संपन्न कराया तथा भागवत कथा सुनने वाले समस्त श्रोताओं पर पुष्प वर्षा की तथा बताया कि 21 11 24 को कथा का सातवां व अंतिम दिन में सुदामा चरित्र व परीक्षित के मोचछ की कथा का वर्णन किया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक लोगों को आने का आवहन किया गया।
