बदलतास्वरूप गोण्डा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर दिनांक 18 दिसंबर को आयोजित विधानसभा घेराव को लेकर प्रदेश प्रवक्ता मनीष श्रीवास्तव हिंदवी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय गोंडा पर प्रेस वार्ता आयोजित कर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने की।
प्रेस को संबोधित करते हुए मनीष श्रीवास्तव ने कहा बिजली कंपनियों के निजीकरण, प्रदेश के किसानों की समस्याएं, युवाओं की समस्याएं जिसमें भर्ती और परिणाम के साथ ही पर्चा आउट प्रकरण, प्रदेश में बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था, गन्ना किसानों का बकाया, प्रदेश के सड़कों की दुर्दशा आदि अनगिनत समस्याएं सुरसा की तरह मुंह खोले खड़ी हुई है। किंतु प्रदेश सरकार के पास सिर्फ एक ही अलाप है हिंदू मुसलमान। हिंदू मुसलमान को बहराइच से लेकर संभल तक और मथुरा से लेकर काशी तक रोज कोई ना कोई ऐसा मुद्दा छेड़ दिया जाता है जिससे सामाजिक ताना-बाना कमजोर हो सामाजिक विद्वेष बढ़े और भोली भाली जनता इसी नफरत की लड़ाई में उलझ कर रह जाए। हमारा विधानसभा का घेराव सिर्फ घेराव ही नहीं है हमारा प्रयास है कि कुंभ करनी नींद में सोई सरकार को जगाने और आम जनता के मुद्दे को सामने लाने का और जनता को न्याय दिलाने को लेकर विधानसभा घेराव कार्यक्रम है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक अध्यक्ष सगीर खान, प्रवक्ता शिवकुमार दूबे, अरविंद शुक्ला सभासद शाहिद अली कुरेशी , अविनाश मिश्रा, शुक्ला प्रसाद शुक्ला ,चांद खान, वाजिद अली, अवसार अहमद ,अब्दुल्ला खान, सैयद अली, वसीम खान, जर्निल हयात ,आरिफ अली, विनय प्रकाश त्रिपाठी सहित तमाम कांग्रेस जनों ने बढ़-चढ़कर विधानसभा घेराव कार्यक्रम में शामिल होने का वचन दिया।
